बारिश ने रोका केदारनाथ यात्रा

kedarnath-yatra-rain-live

बारिश ने रोका केदारनाथ यात्रा हजारो श्रद्धालु को सोनप्रयाग में रोका गया

बारिश ने रोका केदारनाथ यात्रा : बारिश से श्रद्धालुओं का विश्वास डगमगा गया है। केदारनाथ धाम में चार हजार से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद हैं। सैकड़ों की संख्या में यात्री बाबा के दर्शन कर गौरीकुंड, सोनप्रयाग लौट चुके हैं। वहीं, बारिश के कारण यात्रा ठप होने से यात्री पिछले रविवार से निचले स्थानों पर ठहरे हुए हैं. प्रशासन उनके लिए भोजन की समुचित व्यवस्था कर रहा है।

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए यात्रियों को सुरक्षा की दृष्टि से केदारनाथ नहीं भेजा जा रहा है. धाम में भी पुलिस और प्रशासनिक टीम को अलर्ट रहने को कहा गया है. इसके साथ ही फुटपाथ से लेकर केदारघाटी के पड़ाव और बाजारों तक किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

kedarnath-yatra-rain-2021

उत्तराखंड में बारिश: बद्रीनाथ हाईवे बंद होने से धाम में रुके 2500 तीर्थयात्री, गंगोत्री हाईवे भी बंद

यात्रियों की सुरक्षा में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए यात्रा संबंधी विभागीय अधिकारियों व एसडीएम को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. वह खुद ट्रैवल कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में रविवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी है. वहीं बद्री-केदार, यमुनोत्री और धारचूला-मुनस्यारी की ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढकी हुई हैं। बद्रीनाथ में सोमवार को बारिश हुई और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई.

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट: हरिद्वार में एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम को तैयार रखा गया है

वहीं, केदारनाथ में भी ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। रविवार की दोपहर के बाद बद्रीनाथ धाम में मौसम तेजी से बदला और फिर बारिश होने लगी, जिससे धाम में ठंड का मौसम शुरू हो गया है. उधर, गोपेश्वर, चमोली, पीपलकोटी समेत जिले के अन्य स्थानों पर दोपहर से बूंदाबांदी शुरू हो गई.

kedarnath-yatra-rain-live-update

उत्तराखंड में बारिश का कहर, मलबे की चपेट में मजदूरों के तंबू और कच्चे घर, चार की मौत

दोपहर बाद जिले के अधिकांश इलाकों में मौसम बदला और बारिश होने लगी। वहीं, रविवार शाम को भी केदारनाथ की ऊपरी पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई। केदारपुरी इलाके में रुक-रुक कर हल्की बारिश जारी रही, जिससे वहां ठंड बढ़ गई है.

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए 18 से 19 अक्टूबर तक चमोली के सभी वन क्षेत्रों में ट्रेकिंग और पर्वतारोहण पर रोक लगा दी गई है.

नंदा देवी बायोस्फीयर के निदेशक अमित कंवर ने कहा कि यह प्रतिबंध दो दिनों तक जारी रहेगा. वहीं, वन विभाग ने वेदनी, आली, ब्रह्मताल समेत सभी पर्यटन स्थलों को पर्यटकों के लिए तीन दिन के लिए बंद कर दिया है|

उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी करने के साथ ही सोमवार को देहरादून में सभी सरकारी और निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का फैसला किया गया है.
मौसम विभाग ने 18 अक्टूबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि 19 अक्टूबर को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने राज्य सरकार को सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए अलर्ट किया है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *