Top 10 Most Popular Trek in India
To 10 Most Popular Trek in India: भारत के 10 सबसे फेमस ट्रैकिंग डेस्टिनेशन जहां हर एक ट्रैकिंग लवर एक बार जरूर जाना चाहता है और आप इस जगह पर मॉनसून को छोड़कर पूरे साल जा सकते हैं तो आइए आज के इस लेख में हम देखते हैं कि वह 10 ऐसे प्रमुख ट्रैकिंग डेस्टिनेशन कौन-कौन से हैं और यह आपके कम खर्च में भी पूरे हो सकते हैं जिनको करने के लिए 4 से 5 दिन की जरूरत पड़ती है।
Best Trek for every time to Travel in India
1. दायरा बुग्याल Dayara Bugyal
दायरा बुग्याल उत्तराखंड के रिठाला क्षेत्र से दायरा बुग्याल के ट्रैकिंग की शुरुआत होती है यह ट्रैकिंग आसान और शुरुआती ट्रैकर्स के लिए अच्छा माना जाता है। जिससे कि हर कोई इस ट्रैक को बिना किसी परेशानी के कर सके। इस ट्रैक को करने के लिए 4 से 5 दिन की जरूरत पड़ती है यह ट्रैक उत्तराखंड के गंगोत्री रीजन से बहुत ही पास है। और यहां के खूबसूरत प्राकृतिक नजारे आपको पूरी लाइफ याद आते रहेंगे और यहां पर जो ट्रेकिंग के शौकीन हैं वह लोग वंश इन लाइफ जरूर जाते हैं।
2. चोपता, तुंगनाथ और चंद्रशिला Chopta, Tungnath & Chandrashila
उत्तराखंड क्षेत्र के सबसे प्रसिद्ध ट्रैकिंग जगहों में से एक माना जाता है क्योंकि यहां की खूबसूरती किसी और ट्रैक से नहीं किया जा सकता। और यह एक ऐसा ट्रैक है जहां पर विश्व का इकलौता शिव मंदिर है जो सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है। चोपटा जाने के लिए बरसात का मौसम छोड़कर पूरे साल हम कभी भी जा सकते हैं और इस ट्रैक पर आपको पहले तुंगनाथ जाना होता है फिर वहां से 1 किलोमीटर और ऊपर चंद्रशिला की चोटी पड़ती है जहां से आप 360-degree पैनोरमिक व्यू देख सकते हैं। चोपता से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर देवरिया ताल पड़ता है जहां जाने के लिए आपको सारी गांव से होकर जाना पड़ता है। देवरिया ताल और चंद्रशिला दोनों ट्रैक करने के लिए लगभग 4 से 5 दिन की जरूरत पड़ती है और यह ट्रिक बहुत ही कम खर्च में किया जा सकता है जो लगभग 5 से ₹6000 में आप पूरा कर सकते हैं।
3. कुआरी पास kuari pass
उत्तराखंड की देवभूमि में स्थित कुआरी पास एक ऐसी जगह है जो आपके दिल और दिमाग दोनों को चौका देगी यहां की खूबसूरती यह ट्रैक आसान से मध्यम वर्ग की कठिनाई में गिना जाता है। और यह उत्तराखंड के जोशीमठ से ट्रैक की शुरुआत होती है जिसको करने के लिए लगभग 4 से 5 दिन की जरूरत पड़ती है और इस पिक को करने के लिए बरसात से पहले या उसके बाद ही आपको जाना चाहिए और यहां से आपको उत्तराखंड के सबसे बड़ी चोटी नंदा देवी पर्वत का विहंगम दृश्य नजर आता है। जिसे आप देखकर अंदर से खुशी महसूस करते हैं जो आपकी अंतरात्मा को शांति देता है। और इस ट्रैक को करने के लिए कम बजट की भी जरूरत पड़ती है।
4. केदारकांठा kkedarkantha
केदारकांठा उत्तराखण्ड के सबसे प्रमुख डेस्टिनेशन में माना जाता है। जहां जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से लेकर फरवरी तक का होता है क्योंकि यहां पर भारी बर्फबारी होती है और बर्फ बारी के बाद केदार कंठ के पहाड़ इतनी खूबसूरत दिखते हैं कि मानो आप किसी जन्नत में आ गए हो। यहां जाने के लिए उत्तराखंड के संकरी गांव तक जाना पड़ता है और वहां से केदार कंटा की ट्रैकिंग स्टार्ट होती है। और इसको करने के लिए तीन से चार दिन की जरूरत पड़ती है। मगर आप जब भी यहां जाए तो यहां के मौसम की स्थिति के बारे में पता करके ही जाए जिससे आपको आगे की कठिनाई का सामना ना करना पड़े।
5. Beas Kund ब्यास कुण्ड
ब्यास कुण्ड हिमाचल की वादियों में स्थित यह एक ऐसी जगह है जहां से उत्तराखंड की प्रमुख नदी व्यास नदी का उद्गम होता है और उसी नदी के ऊपर व्यास कुंड स्थित है। इस ट्रक को करने के लिए आपको मनाली से ट्रैक की शुरुआत करनी पड़ती है। इसको करने के लिए लगभग 3 से 4 दिन की जरूरत पड़ती है। वैसे तो यह ट्रैक सोलंग वैली से स्टार्ट होता है और वशिष्ठ तक खत्म होता है। यहां की खूबसूरती और हिमाचल के पहाड़ आपको लाइफ टाइम याद कर आते रहेंगे जो आपने व्यास कुंड ट्रेक्स एक्सपीरियंस लिया था इस ट्रिक को करने के लिए भी लगभग 4 से 5000 की जरूरत पड़ेगी और यह आपके बजट में भी रहेगा।
6. Kheerganga खीरगंगा
खीरगंगा हिमाचल की वादियों में स्थित प्रमुख ट्रैकिंग डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है जिसको करने के लिए आपको चार से पांच की जरूरत पड़ती है और या अपने आप में एक बहुत खूबसूरत ट्रेक माना जाता है जिसकी वजह से हर एक बिगनर्स को इस ट्रैकिंग पर जाने के लिए मजबूर करता है। खीरगंगा ट्रेक पर आपको कई सारे और भी घूमने के लिए जगह मिल जाते हैं जैसे गुरुद्वारा और तप्त कुंड।
7. Bhramtal भ्रमताल
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में स्थित ब्रह्मताल एक ऐसा ट्रक हैं जो सभी शुरुआती दौर के ट्रैक्टर को आकर्षित करता है यहां जाने के लिए आपको बहुत ज्यादा ट्रैकिंग अनुभव की जरूरत नहीं पड़ती। और इसको करने के लिए लगभग 4 से 5 दिन की जरूरत पड़ती है। जहां जाने के लिए आपको लोहाजंग गांव तक जाना पड़ता है फिर वहां से आप 4 से 5 दिन की ट्रैकिंग कर सकते हैं।
8. हर की दून Harki doon
हर कि दून उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित एक ऐसा ट्रक है जो भगवान के घर का द्वार बताया जाता है। और इतना खूबसूरत माना जाता है कि यहां भारत ही नहीं दूसरे देश के लोग भी इस ट्रैक को करने के लिए आते हैं। इस ट्रक को करने के लिए लगभग 7 दिन की जरूरत पड़ती है। इस ट्रैक में छोटे-छोटे ट्रैकिंग डेस्टिनेशन बनाए गए हैं जिससे आपको थकान का पता भी नहीं चलता और आप इस तरह पूरा कर भी देते हो।
9. गौमुख तपोवन Gaumukh & Tapovan
गंगोत्री क्षेत्र में स्थित गोमुख और तपोवन एक ऐसा ट्रक है जो धार्मिक रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण रखता है। और गोमुख से ही गंगा नदी की मुख्य नदी भागीरथी नदी यहीं से निकलती हैं। गंगोत्री से आगे तपोवन पड़ता है और इन दोनों ट्रैक को करने के लिए लगभग 6 से 7 दिन की जरूरत पड़ती है और यह ट्रैक थोड़े मुश्किल ट्रैकिंग डेस्टिनेशन में गिना जाता है। और यहां जाने के लिए अक्टूबर से नवंबर और फिर मार्च से अप्रैल तक ही जा सकते हो आप।
10. Rupin Pass रूपिन पास
रूपिन पास एक ऐसा ट्रक है जो हिमाचल की वादियों से होकर गुजरता है और यह थोड़े कठिन स्तर का ट्रैक माना जाता है जिसको करने के लिए लगभग आपको 7 दिन की जरूरत पड़ती है यह ट्रैक अपनी आश्चर्यजनक खूबसूरती के लिए बहुत प्रसिद्ध है और लाइफ में एक बार ट्रैकर्स इस ट्रैकिंग डेस्टिनेशन को जरूर करते हैं।